बधाई: अल्मोड़ा के हितेश पंत भारतीय वायुसेना में बने फ्लाइंग ऑफिसर बढ़ाया प्रदेश का मान
Published on
By
Hitesh Pant flying officer
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी अभूतपूर्व उपलब्धियों से समूचे उत्तराखण्ड का मान बढ़ाने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बन गए हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हितेश पंत की, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, लगन से भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर का पद हासिल किया है। हितेश की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रामनगर की योगिता बनी भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर, बढ़ाया प्रदेश का मान
Hitesh Pant Almora Uttarakhand
आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बनने वाले हितेश बियरशिबा विद्यालय अल्मोड़ा के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने इस विद्यालय से हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2013 में तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2015 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है। अब उनके फ्लाइंग अफसर बनने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नीमा थापा, प्रबंधक निरूपमा भट्ट तलवार, सचिव तलवार ने हितेश को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या नीमा थापा ने कहा कि हितेश ने अपनी अभूतपूर्व उपलब्धि से न केवल अपने माता-पिता एवं विद्यालय का मान बढ़ाया है बल्कि अल्मोड़ा जिले के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड को भी गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: डीडीहाट के नीरज एयरफोर्स में बने फ्लाइंग ऑफिसर बढ़ाया प्रदेश का मान
Abha Rawat GB Pant University Pantnagar got gold medal in BSC: जीबी पंत विश्वविद्यालय पंतनगर की...
Almora car Accident news : जमरानी बैंड के धोलाछीना के पास दर्दनाक हादसा 200 मीटर गहरी...
Mandeep Kumar tamta Almora sucide case today: एमएससी व बीएड करने के बाद भी नही मिली...
Suman Pilkhwal almora got gold medal M.A. history uttarakhand Open University : अल्मोड़ा एसएसजे की छात्रा...
Almora kwarab haldwani road open : वाहनों की आवाजाही के लिए 11 वें दिन खुला अल्मोड़ा...
Almora haldwani road update : दसवें दिन आखिरकार खुल गया हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे, बीते रविवार को...