Pankaj Joshi ju-jitsu competition: पंकज ने हल्द्वानी में आयोजित हुई अंडर 21 वर्ग की जू-जित्सू प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक किया अपने नाम….
Pankaj Joshi ju-jitsu competition
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात खेल के मैदान की हीं करें तो भी राज्य के अनेकों होनहार युवाओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने जू-जित्सू प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा की दो बहनों ने इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक बढ़ा प्रदेश का मान
Pankaj Joshi Bangapani PITHORAGARH
जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के सीमांत पिथौरागढ़ जिले के बांसबगढ़ क्षेत्र के पंकज जोशी की, जिन्होंने बीते दिनों हल्द्वानी में आयोजित हुई अंडर 21 वर्ग की जू-जित्सू प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। पंकज की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- राघवी और अंजलि ने बल्लेबाजी से दिखाया दम, मुंबई को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा उत्तराखंड