Taekwondo competition 2024: लता कोरंगा और डॉली फर्स्वाण के साथ ही बागेश्वर की भूमिका टाकुली ने भी सोने के तमगे पर लगाई मुहर, अब तक तीन स्वर्ण सहित चार पदक आए उत्तराखंड की झोली में…
Taekwondo competition 2024
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात अगर खेल के मैदान की करें तो भी राज्य की अनेकों प्रतिभावान बेटियों ने अपनी काबिलियत का परचम लहराकर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। इसी कड़ी में अब इन दिनों बागेश्वर जिले की बेटियों ने भी राष्ट्रीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीत कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां… मूल रूप से बागेश्वर जिले की रहने वाली लता कोरंगा एवं डॉली फर्स्वाण ने मध्य प्रदेश के बेतुल में चल रही राष्ट्रीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल अपने प्रतिद्वंद्वियों को चारों खाने चित कर दिया बल्कि उत्तराखण्ड की झोली में दो स्वर्ण पदक भी डाल दिए।
यह भी पढ़ें- बधाई: बागेश्वर की भूमिका ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो में अपने नाम किया स्वर्ण पदक बढ़ा प्रदेश का मान
LATA KORANGA AND DOLLY FARSWAN
आपको बता दें कि इससे पूर्व बीते सोमवार को मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के ही कपकोट तहसील क्षेत्र के लाहुर गांव निवासी भूमिका टाकुली ने भी इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड को एक स्वर्ण पदक दिलाया था। इसके साथ ही बीते मंगलवार को जिले के ही रहने वाले प्रियांशु भी कांस्य पदक हासिल करने में सफल रहे। इन चारों होनहारों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घरों पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। चारों को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दे रहे कोच कमलेश ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: नैनीताल के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी गौरव सिंह नयाल ने जीते दो स्वर्ण पदक…