Pithoragarh Job Fair: 12 जनवरी से 24 जनवरी तक होगा रोजगार मेले का आयोजन, जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे रोजगार मेले….
Pithoragarh Job Fair
उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सीमांत जिले पिथौरागढ़ से सामने आ रही है जहां आगामी 12 जनवरी से 24 जनवरी तक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। बताया गया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय पिथौरागढ़ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले के जरिए सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर के 350 पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। बताया गया है कि इस रोजगार मेले में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों में दस दिन रहेगा बैग फ्री डे…. बच्चों को मिलेगी राहत
Pithoragarh Rojgar Mela
इस संबंध में प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी मीना टम्टा ने बताया कि 12 जनवरी को जिले के बेरीनाग तहसील से रोजगार मेले की शुरुआत होगी। जिसके उपरांत 15 जनवरी को गंगोलीहाट, 16 जनवरी को मुनस्यारी, 18 जनवरी को धारचूला, 19 जनवरी को डीडीहाट, 20 जनवरी को कनालीछीना, 22 जनवरी को विण, 23 जनवरी को मुनाकोट, एवं 24 जनवरी को जिला सेवायोजन कार्यालय पिथौरागढ़ में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सभी रोजगार मेलों में देहरादून की एसएससीआई सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी द्वारा 300 सुरक्षा गार्ड एवं 50 सुपरवाइजर चयनित किए जाएंगे। बताया गया है कि इन रोजगार मेलों का आयोजन निर्धारित तिथियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। जिनमें हाईस्कूल उत्तीर्ण से लेकर स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले युवा हिस्सा ले सकेंगे। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने यह भी बताया कि इस रोजगार मेले में सम्मिलित होने के इच्छुक युवा अपने सभी शैक्षिक दस्तावेजों की मूल एवं छायाप्रतियां, बायोडाटा, व दो पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार देगी बेटियों को स्मार्टफोन जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया…