Devendra Bora cricketer Uttarakhand: देवेन्द्र की शानदार गेंदबाजी ने छुड़ाए बंगाल के बल्लेबाजों के पसीने, दोनों पारियों में झटके पांच-पांच विकेट…
Devendra Bora cricketer Uttarakhand
उत्तराखण्ड के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात चाहे शिक्षा के क्षेत्र में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की हों या फिर खेल के मैदान की, राज्य के प्रतिभावान युवाओं ने अपनी काबिलियत के दम पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने कर्नल सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता में अपनी शानदार गेंदबाजी से उत्तराखंड को जीत में अहम भूमिका निभाई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के रहने वाले देवेंद्र बोरा की , जिन्होंने बंगाल के खिलाफ आयोजित हुए चार दिवसीय मैच में 10 विकेट झटककर बंगाल की बल्लेबाजी की कमर तोड दी। आपको बता दें कि देवेन्द्र ने मैच की दोनों पारियों में पांच पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके इस शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड की टीम ने पांच विकेट से मैच जीत लिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नैनीताल की कंचन परिहार ने जड़ा अर्धशतक, पंजाब को दी करारी शिकस्त…
Devendra Bora Bageshwar
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के मंडलसेरा निवासी देवेंद्र बोरा एक तेज गेंदबाज हैं। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने उत्तराखण्ड की टीम में भी जगह बनाई है। इन दिनों वह कर्नल सीके नायडू प्रतियोगिता में अपनी गेंदबाजी का दम दिखा रहे हैं। बता दें कि इस प्रतियोगिता में बंगाल के खिलाफ आयोजित हुए मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने जहां मैच की पहली पारी में 14 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 63 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए वहीं दूसरी पारी में 17.3 ओवर की बॉलिंग करते हुए 61 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। इस प्रकार उन्होंने अपने शानदार गेंदबाजी से बंगाल के खिलाफ उत्तराखण्ड को जीत दिलाई। बताते चलें कि देवेन्द्र इससे पूर्व भी अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर चुके हैं। उत्तराखंड की टीम से अंडर-23 वनडे प्रतियोगिता में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 25 रन देकर सात विकेट अपने नाम किए थे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले के धाकड़ गेंदबाज दीपक धपोला के “पहाड़ी दगड़िया” बने विराट कोहली