Laxmi malda journalist award: मूल रूप से मंडलसेरा बागेश्वर की रहने वाली है लक्ष्मी, पत्रकारिता विषय में 79.29 प्रतिशत अंक हासिल टॉप करने पर प्रदान किया गया गोल्ड मेडल….
Laxmi malda journalist award
कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा शुक्रवार को अपने 18वें दीक्षांत समारोह में टॉपर विद्यार्थियों को अमर उजाला के संस्थापक स्व. मुरारी लाल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। स्वर्ण पदक की सूची में डीएसबी परिसर स्थित अटल पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग से परास्नातक करने वाली लक्ष्मी मलडा का नाम भी शामिल था।इस उपलब्धि को हासिल कर लक्ष्मी मलडा ने अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बता दें कि लक्ष्मी मलड़ा मूल रूप से मंडलसेरा बागेश्वर की रहने वाली है। उन्हें यह स्वर्ण पदक वर्ष 2022-23 में पत्रकारिता विषय में 79.29 प्रतिशत अंक हासिल टॉप करने पर मिला।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा की प्रियंका पांडे को मिली राजनीति विज्ञान विषय में पीएचडी उपाधि….
Laxmi malda Bageshwar
बता दें कि लक्ष्मी की 10वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय, बागेश्वर से तथा हाईस्कूल की पढ़ाई 10 सीजीपीए से पूर्ण हुई है। इसके पश्चात भीमताल के लेक्स इंटरनेशनल स्कूल से कॉमर्स से 90.2% अंकों के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। इंटरमीडिएट करने के पश्चात लक्ष्मी पत्रकारिता के क्षेत्र में चली गई तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज से बीए पत्रकारिता (ऑनर्स) की पढ़ाई कर 7.324 सीजीपीए के साथ पहला स्थान हासिल किया।बीए करने के बाद लक्ष्मी ने डीएसबी कैंपस से पत्रकारिता में मास्टर्स की पढ़ाई पूर्ण की। बताते चलें कि वर्तमान में लक्ष्मी गांधी फेलोशिप के अंतर्गत राजस्थान में स्कूली बच्चों के बौद्धिक और मानसिक विकास पर काम कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: ऋषिकेश के गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. विक्रम रावत ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा
बता दें कि वर्तमान में पिरामल फाउंडेशन के पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप के अंतर्गत “चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स” प्रोजेक्ट पर काम कर रहीं लक्ष्मी का कहना है कि उनका ध्यान हमेशा समाज सेवा में रहा है। इसके अलावा लक्ष्मी ने नैनीताल में “माउंटेन विलेज फाउंडेशन” का सहयोग भी किया, माउंटेन विलेज फाउंडेशन महिलाओं एवं बच्चों के उद्यमिता कौशल पर काम करती है। यही नहीं थिएटर की शौकीन लक्ष्मी ने नैनीताल में मोहन राकेश द्वारा लिखित नाटक “लहरों के राजहंस” में बतौर नाट्यकर्मी के रूप में काम किया है। लक्ष्मी के पिता चरण सिंह मलड़ा एक पूर्व सैन्यकर्मी तथा उनकी माता चंद्रा देवी गृहिणी हैं। अपनी बेटी की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।