Uttarkashi NH road news: केंद्र सरकार ने दी सड़क चौड़ीकरण को हरी झंडी, बजट भी हुआ स्वीकृत….
Uttarkashi NH road news
उत्तराखण्ड की सड़कों की दशा एवं दिशा दिन प्रतिदिन बदलती जा रही है। चाहे आल वेदर रोड परियोजना हों या फिर अन्य सड़कों के चौड़ीकरण की योजना, सभी का काम बड़े जोर-शोर से पूरा हो रहा है। इसी सिलसिले में अब राज्य के उत्तरकाशी जिले के वाशिंदों को केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। दरअसल केन्द्र सरकार ने उत्तरकाशी जिले में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-507 के अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण को हरी झंडी दे दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अल्मोड़ा से बागेश्वर की रोड बनेगी टू लेन केंद्र से 923 करोड़ रुपये की मंजूरी
बताया गया है कि इस योजना के अंतर्गत उत्तरकाशी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-507 के अंतर्गत कालसी/हरबर्टपुर से बड़कोट बेंड सेक्शन के 2-लेन का चौड़ीकरण किया जाना है। जिसके लिए केंद्र सरकार ने ईपीसी मोड के तहत 346.82 करोड़ रुपए की स्वीकृति कर दी है। केंद्र द्वारा स्वीकृति मिलने पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण से अब सफर पहले की अपेक्षा अधिक आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : हल्द्वानी काठगोदाम रोड चार धाम मोटर मार्ग की तर्ज पर बनेगा टू लेन