उत्तराखंड: अल्मोड़ा से बागेश्वर की रोड बनेगी टू लेन केंद्र से 923 करोड़ रुपये की मंजूरी
By
Almora Bageshwar two lane: पहले पैकेज के तहत बागेश्वर से कनगाड़छीना तक 32 किमी0 सड़क को टू लेन बनाने के लिए निविदा प्रक्रिया हो चुकी है पूर्ण, जल्द शुरू होगा काम….
Almora Bageshwar two lane
उत्तराखण्ड में सड़क मार्ग की हालत सुधारने हेतु सरकारों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों का सफर किस तरह अधिक सुगम एवं आरामदायक बनाया जाए इसके लिए राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक सभी बेहद गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। जहां एक ओर कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल में आल वेदर रोड परियोजना के तहत सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है वहीं राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी सड़क चौड़ीकरण का कार्य काफी जोर शोर से चल रहा है। इसी से जुड़ी हुई एक खबर आज अल्मोड़ा बागेश्वर मोटर मार्ग से सामने आ रही है। जी हां… अल्मोड़ा से बागेश्वर का सफर अब जल्द ही बेहद सुगम होने जा रहा है। दरअसल बागेश्वर से अल्मोड़ा की 67 किमी सिंगल सड़क को अब टू लेन बनाया जा रहा है, जिसके लिए 923 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी केंद्र से प्राप्त हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : हल्द्वानी काठगोदाम रोड चार धाम मोटर मार्ग की तर्ज पर बनेगा टू लेन
Almora Bageshwar Road
आपको बता दें कि बागेश्वर को अल्मोड़ा से जोड़ने वाली इस 67 किमी0 लंबी सड़क के चौड़ीकरण का कार्य दो पैकेज में स्वीकृत किया गया है। एनएच की ओर से बनाए जाने वाले इस सड़क में पहले पैकेज के तहत बागेश्वर से कनगाड़छीना तक 32 किमी0 सड़क को टू लेन बनाया जाना है, जिसके लिए निविदा प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है जबकि दूसरे पैकेज के तहत चौड़ीकरण की जाने वाली कनगाड़छीना से अल्मोड़ा तक की 37 किमी0 सड़क में वन भूमि हस्तांतरण की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। बताते चलें कि अभी तक सिंगल लेन यह सड़क काफी तंग है, जिससे न केवल आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है बल्कि अक्सर इस रोड में दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। अब इस सड़क का चौड़ीकरण होने से न केवल अल्मोड़ा-बागेश्वर-अल्मोड़ा का मार्ग काफी सुगम और सुरक्षित हो जाएगा बल्कि टू लेन सड़क बन जाने से समय भी बचेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे का होगा चौड़ीकरण हाईवे बनेगी डबल लेन सफर होगा बेहद आसान