Uttarakhand court junior assistant: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी कराएगी परीक्षा, कनिष्ठ सहायक के रिक्त तथा आशुलिपिक के 82 पदों पर होगी सीधी भर्ती….
Uttarakhand court junior assistant
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल उत्तराखण्ड के अधीनत्व न्यायालयों (जिला न्यायालयों एवं परिवार न्यायालयों) में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत 139 पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली गई है। बताया गया है कि इस भर्ती के द्वारा उच्च न्यायालय, नैनीताल उत्तराखण्ड के अधीनत्व न्यायालयों (जिला न्यायालयों एवं परिवार न्यायालयों) में कनिष्ठ सहायक के रिक्त 57 पदों तथा आशुलिपिक के रिक्त 82 पदों को भरा जाएगा। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बीते 25 जनवरी से शुरू हो गई है जो 22 फरवरी तक चलेगी। इस भर्ती में सम्मिलित होने के इच्छुक युवा एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर आन-लाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: जिलाधिकारी ने की तीन दिन के अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे कार्यालय
इस संबंध में एजेंसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अभ्यर्थियों के चयन हेतु वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी। विज्ञप्ति में लिखित परीक्षा की तिथि 17 मार्च 2024 प्रस्तावित की गई है। यह भी बताया गया है कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के समय वरीयता के आधार पर नियुक्ति हेतु जनपद का विकल्प देना होगा। चयन उपरान्त उन्हें विकल्प के आधार पर नियुक्त किया जायेगा। उक्त विकल्प अपरिवर्तनीय होगा।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: 2 फरवरी से प्रारंभ हो रही है UOU की शीतकालीन परीक्षाएं, एडमिट कार्ड करें डाउनलोड