Priya Takuli Bageshwar Kabaddi: राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए उत्तराखण्ड की जूनियर कबड्डी टीम में हुआ प्रिया का चयन, हैदराबाद में बनेंगी उत्तराखण्ड की टीम का हिस्सा…
Priya Takuli Bageshwar Kabaddi
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता का डंका बजाने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन उत्तराखण्ड की कबड्डी टीम में हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले की रहने वाली प्रिया टाकुली की, जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की जूनियर कबड्डी टीम में हुआ है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बागेश्वर की लता और डॉली ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण पदक
बताया गया है कि बीते दो और तीन दिसंबर को कोटद्वार में हुई राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रिया के शानदार प्रदर्शन के आधार पर उन्हें हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए उत्तराखण्ड की टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि प्रिया टाकुली, कपकोट तहसील क्षेत्र के मुनार गांव की रहने वाली है। वर्तमान में पंडित बीडी पांडेय राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर से बीए कर रही है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ की वैष्णवी भट्ट मचाएंगी वालीवुड में धूम, जेहन फिल्म में गूंजेगी उनकी आवाज