Connect with us
romanch Mehta Baghin serial

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: हल्द्वानी के रोमांच मेहता नजर आएंगे स्टार भारत के धारावाहिक बाघिन में

romanch Mehta Baghin serial: 5 फरवरी से स्टार भारत पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक “बाघिन” में दिखेंगे मुख्य किरदार की भूमिका में, इससे पूर्व भी क‌ई टेलीविजन धारावाहिकों में कर चुके हैं शानदार अभिनय….

romanch Mehta Baghin serial
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं।‌ अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं।‌‌ इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो छोटे पर्दे के टेलीविजन धारावाहिक में मुख्य किरदार की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।‌ जी हां…. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के विष्णुपुरी, रामपुर रोड निवासी रोमांच मेहता की, जो 5 फरवरी से स्टार भारत पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक “बाघिन” में मुख्य किरदार में दिखेंगे। बता दें कि यह धारावाहिक सोमवार 5 फरवरी से रात 9 बजे स्टार भारत चैनल पर प्रसारित होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बर्फ में पैदल चल दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा बरातियों ने जमकर उठाया लुत्फ देखें VIDEO

romanch Mehta Haldwani uttarakhand
आपको बता दें कि रोमांच मेहता इससे पूर्व भी देवों के देव… महादेव, कुल्फी कुमार बाजेवाला, कभी-कभी इत्तेफाक से और सिया के राम जैसे टीवी धारावाहिकों में अभिनय कर दर्शकों से खूब वाहवाही बटोर चुके हैं। अब वह स्टार भारत पर प्रसारित होने जा रहे “बाघिन” सीरियल में मुख्य किरदार की भूमिका में नजर आने जा रहे हैं।‌ मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह धारावाहिक तीन भाइयों के जीवन पर केंद्रित है, जिसमें वह इनमें से एक भाई का किरदार निभा रहे हैं । बता दें कि इस धारावाहिक में उनके अतिरिक्त अंश बागरी, कृप सूरी, जीशान खान, मृदुला ओबेरॉय, इकबाल आजाद, खुशी मिश्रा, डॉल्फिन दुबे दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। बताते चलें कि 112 एपिसोड के यह धारावाहिक इंसानों और जानवरों के बीच लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है । बताया गया है कि इस धारावाहिक में नायिका एक बाघिन की आत्मा के वश में हो जाती है। यह पूरी तरह प्रतिशोध की कहानी आधारित धारावाहिक है।

यह भी पढ़ें- बधाई: उत्तराखंड लोक गायिका कमला देवी नजर आएंगी कोक स्टूडियो सीजन 2 में गाते हुए

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!