Haldwani curfew news: मोबाइल इंटरनेट के साथ ही यातायात भी हुआ बंद, घरों से भी बाहर नहीं निकल सकेंगे लोग…
Haldwani curfew news
राज्य के हल्द्वानी शहर क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान ने पूरे हल्द्वानी शहर में कर्फ्यू लगा दिया है। जिलाधिकारी का यह फैसला गुरुवार को रात 9 बजे से लागू हो गया है। जो कि अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगा। अपने फैसले में जिलाधिकारी ने हल्द्वानी शहर को पूर्णतः बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिसका असर हल्द्वानी में रहने वाले सभी लोगों पर पड़ेगा। यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: हल्द्वानी में लगा कर्फ्यू, दंगाइयों को गोली मारने के आदेश, CM ने बुलाई बैठक
Haldwani curfew demolition violence जाने कर्फ्यू के दौरान क्या रहेगा बंद, किन चीजों की होगी अनुमति:-
जिलाधिकारी के आदेशानुसार अग्रिम आदेशों तक शहर की सभी दुकानें, व्यावसायिक संस्थान एवं उद्योग इत्यादि पूर्णतः बंद रहेंगे।
इस दौरान कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेगा हालांकि अत्यावश्यक कार्यों (जैसे मेडिकल सुविधाएं) के लिए बाहर निकलने की छूट होगी।
इस दौरान मेडिकल की दुकानें तथा सभी अस्पताल पूरी तरह खुले रहेंगे।
शासकीय सेवकों, पुलिस कर्मियों एवं सशस्त्र बलों को कर्फ्यू से बाहर रखा गया है यानी जिलाधिकारी का यह आदेश इन पर लागू नहीं होगा।
कर्फ्यू का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों पत्र आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।
अति आवश्यकीय सेवाओं एंबुलेंस, दूध के वाहनों के अतिरिक्त यातायात सेवाएं भी बंद रहेंगी।
हल्द्वानी से रवाना होने वाली उत्तराखण्ड परिवहन निगम की सभी रोडवेज बसों का संचालन को अग्रिम आदेशों तक निरस्त रहेगा।
समूचे हल्द्वानी क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट पूर्णतः बंद रहेगा।