Connect with us
Anil Kumar of sult Almora Uttarakhand u set exam result out
फोटो देवभूमि दर्शन

अल्मोड़ा

बधाई: अल्मोड़ा जिले के अनिल ने उत्तीर्ण की U-SET परीक्षा बढ़ाया परिजनों का मान

U-SET Result Out 2024: वर्तमान में पिथौरागढ़ में अंग्रेजी के सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं अनिल कुमार, यूसेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर एक बार फिर रोशन किया परिजनों का नाम….

U-SET Result Out 2024
गौरतलब है कि बीते बुधवार को कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उत्तराखंड पात्रता परीक्षा (U SET) का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।इन परीक्षा परिणामों में उत्तराखंड के कई युवाओं ने बाजी मारी। सफलता हासिल करने वाले युवाओं की सूची में अल्मोड़ा जिले के ग्राम पनुवाद्योखन, सल्ट निवासी अनिल कुमार पुत्र स्व श्री बिशन राम का भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: चमोली के अक्षय बधानी फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया में चयनित बढ़ाया प्रदेश का मान…

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-

Anil Kumar Sult Almora
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में अनिल ने बताया कि उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में उत्तराखंड पात्रता की परीक्षा उतीर्ण की है। वह इससे पूर्व दो बार अंग्रेजी साहित्य में नेट की परीक्षा भी पास कर चुके है। बता दें कि वर्तमान में अनिल कुमार पिथौरागढ़ में अंग्रेजी के सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। अनिल की प्रारंभिक शिक्षा सल्ट से बी. ए एम. ए. पीएनजी पीजी रामनगर तथा बी. एड. एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा से पूर्ण की है। उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के भावेश जोशी ने उत्तीर्ण की UGC NET JRF और U-SET परीक्षा….

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!