Abhinav Gahtori Supply Inspector: पिता है दुकानदार बेटे अभिनव ने बढ़ाया उनका मान, उत्तीर्ण की लोअर पीसीएस की परीक्षा…
Abhinav Gahtori Supply Inspector
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बीते सोमवार को घोषित हुए उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा (लोवर पीसीएस) परीक्षा-2021 के अंतिम परिणामों में राज्य के अनेकों होनहार युवाओं ने सफलता अर्जित की है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सप्लाई इंस्पेक्टर बनने का मुकाम हासिल किया है। जी हां…. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र के रहने वाले अभिनव गहतोड़ी की, जिनका चयन सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर हो गया है। अभिनव की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल जिले की करिश्मा जोशी को लोअर PCS परीक्षा में मिली सफलता, बनी नायब तहसीलदार…
uttarakhand lower pcs exam
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहाघाट नगर के मीना बाजार क्षेत्र में रहने वाले अभिनव ने बिना किसी कोचिंग के यह शानदार सफलता अर्जित की है। बता दें कि अभिनव के पिता नीलांबर गहतोड़ी जहां एक दुकानदार हैं वहीं उनकी मां एक कुशल ग्रहणी है। अभिनव ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चमोली के अक्षय बधानी फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया में चयनित बढ़ाया प्रदेश का मान…