Khelo India Games 2024: मेनका का जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित खेलों इंडिया गेम्स में शानदार प्रदर्शन, हासिल किया स्वर्ण एवं सिल्वर पदक….
Khelo India Games 2024
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता का डंका बजाने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर दो पदक हासिल कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विकासखण्ड के गुंजी गांव निवासी मेनका गुंज्याल की, जिन्होंने भारत सरकार के खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित चौथे खेलो इंडिया के तहत जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में चल रही स्कीइंग पर्वतारोहण स्प्रिंट रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इतना ही नहीं मेनका ने स्की पर्वतारोहण वर्ट रेसिंग 4500 मीटर से अधिक ऊंची पीर पंजाल रेंज सार्क फिंन स्कीइंग डाउन में भी सिल्वर मेडल हासिल किया है। मेनका की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- देहरादून-बंगलूरू के बीच 15 मार्च से संचालित होगी डायरेक्ट फ्लाइट जानिए टाइम टेबल…
Menka Gujyal Dharchula
आपको बता दें कि इससे पूर्व मेनका गुंज्याल, कला बड़ाल के साथ हरनाम सिंह टिब्बा चोटी फतह कर चुकी हैं। उन्होंने हिमाचल और लद्दाख से लगने वाले जिंगजिबार के पास स्थित 5600 मीटर ऊंची चोटी हरनाम सिंह टिब्बा फतह की, जिस पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई भी दी थी।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ की दिया कार्की इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित बढ़ाया क्षेत्र का मान