Dehradun Tehri Tunnel Project: शुरू हुआ सर्वे का काम, 11 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी इसकी डीपीआर, तुर्की के वैज्ञानिक करेंगे मदद…
Dehradun Tehri Tunnel Project
विकास के पथ पर अग्रसर उत्तराखण्ड में आए दिन नई नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। बात चाहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना की हो या फिर आल वेदर रोड परियोजना की या हो रोपवे एवं सुरंग प्रोजेक्ट की। उत्तराखण्ड में इन सभी परियोजनाओं का निर्माण कार्य न सिर्फ युद्ध स्तर पर जारी है बल्कि प्रदेशवासियों को अन्य परियोजनाओं की सौगात भी मिल रही है। ऐसी ही एक परियोजना राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले में शुरू होने जा रही है। जी हां… बात हो रही है राजधानी देहरादून से टिहरी तक प्रस्तावित 35 किलोमीटर लंबी सुरंग की, जिसके निर्माण से राजधानी से टिहरी का सफर महज एक घंटे में पूरा हो जाएगा। बताया गया है कि इसकी डीपीआर तुर्की के वैज्ञानिकों के सहयोग से तैयार की जाएगी, जिसमें करीब 11 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसके लिए एनएचएआई की तरफ से सर्वे कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल : कैंची धाम बाईपास पर बनेगी 325 मीटर लंबी सुरंग मिल चुकी है केंद्र से मंजूरी
बता दें कि विगत माह अपने हरिद्वार दौरे के दौरान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस सुरंग के निर्माण की घोषणा की थी। आपको बता दें कि वर्तमान में राजधानी देहरादून से टिहरी तक का सफर तय करने में तीन घंटे से अधिक का समय लगता है। सुरंग निर्माण के बाद जहां देहरादून से टिहरी गढ़वाल की दूरी महज 70 किलोमीटर रह जाएगी वहीं सफर भी महज एक घंटे में तय किया जा सकेगा। बताया गया है कि इसके लिए बनने वाली सुरंग की लंबाई 35 किलोमीटर होगी जबकि 35 किलोमीटर का सफर हाईवे के माध्यम से तय किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पौड़ी गढ़वाल में बनेगी चार किमी लंबी सुरंग, घंटों का सफर होगा चंद मिनटों में पूरा