Sainik School Result Uttarakhand: मान्या ने बढ़ाया परिजनों का मान, उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा…..
Sainik School Result Uttarakhand
राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां के युवा से लेकर नौनिहाल तक राज्य को गौरवान्वित कर रहे हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे होनहार नौनिहाल से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के भीमताल ब्लाक के घिघरानी गांव निवासी मान्या चौनल की। जिन्होंने बीते रोज घोषित हुए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणामों में सफलता हासिल की है। जिसके आधार पर उनका चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड एकडेमी सवार रही बच्चों का भविष्य 55 बच्चों का हुआ सैनिक स्कूल के लिए चयन
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में मान्या ने बताया कि उनके पिता चंद्रमोहन चौनल भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं तथा वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत हैं जबकि उनकी मां दीपा चौनल एक कुशल गृहणी हैं। बेटी की सफलता से जहां उनके परिवार में खुशी का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: लालकुआं के मनीष ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल घोड़ाखाल प्रवेश परीक्षा