Sainik School Ghorakhal Result: वर्तमान में इंस्पीरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम में छठी कक्षा की छात्रा है उसतत, 223 अंकों के साथ उत्तीर्ण की परीक्षा…
Sainik School Ghorakhal Result
राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां के होनहार युवाओं के साथ ही नौनिहाल भी लगातार सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर रहे हैं। आए दिन सामने आने वाली खबरों से इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि राज्य की बेटियों ने भी कई बार अपनी काबिलियत का परचम लहराकर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। बीते दिनों घोषित हुए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के परिणामों में भी राज्य की कई होनहार बेटियों ने अपनी काबिलियत का डंका बजाया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने इस परीक्षा में सफलता अर्जित की है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र की रहने वाली उसतत कौर चंढोक की, जिन्होंने आल इंडिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा 223 अंकों के साथ उत्तीर्ण कर ली है।
यह भी पढ़ें- बधाई: भीमताल की मान्या ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल घोड़ाखाल प्रवेश परीक्षा…..
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में उसतत की मां पूनम कौर ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के परिणामों के आधार पर उसतत का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हुआ है। उन्होंने बताया कि उनका परिवार नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के कृष्णा हास्पिटल के पास गुरूनानकपुरा में रहता है। उसतत के पिता इन्द्रबीर सिंह एक रेस्टोरेंट संचालित करते हैं। वर्तमान में उसतत इंस्पीरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम में छठी कक्षा की छात्रा है। उसतत की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: लालकुआं के मनीष ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल घोड़ाखाल प्रवेश परीक्षा