Uttarakhand Board Result 2024: 30 अप्रैल को घोषित होगा उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं का रिजल्ट…
Uttarakhand Board Result 2024
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड बोर्ड के परीक्षा परिणामों को लेकर सामने आ रही है। जी हां उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित करने की तिथि का ऐलान कर दिया है। बताया गया है कि इस बार 30 अप्रैल को बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होगा। इससे पहले राज्य के 29 केंद्रों में 27 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा, जो आगामी 10 अप्रैल तक चलेगा। बता दें कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के काम के लिए 3,574 शिक्षकों की डयूटी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जेल में रहकर बोर्ड टॉपर बना अमित, सीटेट उत्तीर्ण कर अब UPSC की तैयारी
इस संबंध में शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए गढ़वाल मंडल में 16 और कुमाऊं मंडल में 13 केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल में 1,993 जबकि इंटरमीडिएट में 1,581 शिक्षक हाईस्कूल के 6,90,564 और इंटरमीडिएट के 4,47,696 छात्र छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। इसके लिए आगामी 22 मार्च को शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में सभी मूल्यांकन केंद्रों के उप नियंत्रकों एवं पर्यवेक्षकों की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई है जिसमें सभी जिलों के मुख्य नियंत्रक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी भी सम्मिलित होंगे।
यह भी पढ़ें- लोहाघाट की ख्याति बनी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में उत्तराखण्ड टॉपर देश में हासिल की दूसरी रैंक