Ramnagar to Lucknow train time table: 26 अप्रैल से रामनगर से प्रत्येक शुक्रवार को लखनऊ के लिए दौड़ेगी ट्रेन, भोजीपुरा से वाया पीलीभीत होते हुए होगा संचालन….
Ramnagar to Lucknow train time table
लालकुआं-बरेली मीटर गेज रेल खंड को ब्रॉड गेज में बदलने के पश्चात भारतीय रेलवे लगातार उत्तराखण्ड वासियों को वाया भोजीपुरा/पीलीभीत होते हुए गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेन सेवाओं की सौगात दे रहा है। बीते गुरुवार को लालकुआं से हावड़ा के लिए संचालित होने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारिणी जारी करने के पश्चात अब भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को दो और ट्रेनों की समय सारणी जारी कर दी है। जिनमें एक ट्रेन लालकुआं से वाराणसी तो दूसरी ट्रेन रामनगर से लखनऊ के लिए संचालित होगी। बताया गया है कि ये दोनों विशेष ट्रेनें भी भोजीपुरा आने के बाद वाया पीलीभीत, मैलानी, गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर, सीतापुर होते हुए संचालित की जाएंगी। इसके साथ ही अब नई रेल लाइन से संचालित होने वाली विशेष ट्रेनों में ट्रेन संख्या 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं 25 अप्रैल से 27 जून तक, ट्रेन संख्या 05043/05044 रामनगर-लखनऊ-रामनगर विशेष ट्रेन, 26 अप्रैल से 29 जून तक, 05055 लालकुआं-वाराणसी विशेष ट्रेन का संचालन 29 अप्रैल से 24 जून तक जबकि 05056 वाराणसी-लालकुआं विशेष ट्रेन का संचालन 30 अप्रैल से 25 जून तक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Kathgodam Mumbai Train Route: काठगोदाम मुंबई ट्रेन का पूरा रुट और टाइम टेबल
इस संबंध में रेलवे की ओर से जारी की गई समय-सारणी के मुताबिक रामनगर से लखनऊ के लिए संचालित होने वाली विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 9:15 बजे रामनगर से रवाना होगी। जिसके बाद यह ट्रेन काशीपुर, किच्छा, बहेड़ी होते हुए सुबह 11:56 बजे भोजीपुरा पहुंचेगी जहां से दोपहर 12:15 बजे इज्जतनगर से होते हुए 1:50 बजे पीलीभीत पहुंचेगी। जहां से वाया पूनपुर, मैलानी होते हुए यह ट्रेन शाम रात 7:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05044 लखनऊ से प्रत्येक शुक्रवार को रात नौ बजे रामनगर के लिए रवाना होगी और रात 2:50 बजे भोजीपुरा, शनिवार को तड़के 3:05 बजे इज्जतनगर होते हुए सुबह आठ बजे रामनगर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- Good News: लालकुआं से हावड़ा के लिए 25 अप्रैल से चलेगी ट्रेन, जानिए रूट और टाइम टेबल