Haldwani road accident news: अपनी बाइक से सीसीटीवी कैमरा जमा करने एमबीपीजी के स्ट्रांग रूम में जा रहे थे शिक्षक अरूण, इसी दौरान हो गया यह भयावह हादसा…
Haldwani road accident news
राज्य के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां चुनाव ड्यूटी करने के बाद सीसीटीवी कैमरा जमा करने के लिए हल्द्वानी आ रहे गेस्ट शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया गया है कि यह दर्दनाक सड़क हादसा लामाचौड़ के पास हुआ। जहां शिक्षक की बाइक को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। शिक्षक की अकस्मात मौत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे शिक्षक जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के ग्राम चोरपानी जोशी कालोनी निवासी अरुण उप्रेती पुत्र गोपाल दत्त उप्रेती देवीपुरा मालधनचौड़ में गेस्ट टीचर थे। बताया गया है कि बीते 19 अप्रैल को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में उनकी ड्यूटी सांवल्दे स्कूल में वेब कास्टिंग में लगी थी। बीते रोज वह अपनी बाइक से सीसीटीवी कैमरा जमा करने एमबीपीजी के स्ट्रांग रूम में जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उनकी बाइक लामाचौड़ के पास पहुंची तो एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि जहां इस हादसे में अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिस पर स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि अरूण अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे छोटे बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। उनके आकस्मिक निधन की खबर से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं उनका यह भी कहना है कि सीसीटीवी को लाने व ले जाने के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जानी चाहिए थी। यदि ऐसा होता तो शायद अरुण आज जीवित होते।