Lalkuan West Bengal train route: माल्दा टाउन से 24 अप्रैल को लालकुआं के लिए रवाना होगी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन, लालकुआं से 25 अप्रैल से प्रत्येक बृहस्पतिवार को होगा संचालन…
Lalkuan West Bengal train route
कुमाऊं मंडल के रेल यात्रियों को भारतीय रेलवे एक और बड़ी सौगात देने जि रहा है। जी हां.. भारतीय रेलवे ने लालकुआं से पश्चिम बंगाल के लिए ट्रेन सेवा संचालित करने को हरी झंडी दे दी है। बताया गया है कि यह ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन लालकुआं से पश्चिम बंगाल के माल्दा टाउन के मध्य आगामी 24 एवं 25 अप्रैल से 10 फेरों में संचालित की जाएगी। लालकुआं से यह ट्रेन आगामी 25 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होगी जबकि मालदा टाउन से 24 अप्रैल से इस ट्रेन का संचालन प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। सबसे खास बात तो यह है कि भारतीय रेलवे द्वारा इस ट्रेन की समय-सारणी और रूट भी जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- लालकुआं-वाराणसी के बीच दौड़ेगी ट्रेन, 29 अप्रैल से होगा संचालन, जानिए रूट और टाइम टेबल
इस संबंध में भारतीय रेलवे की ओर से जारी समय सारिणी के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गाड़ी संख्या 03415 आगामी 24 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को माल्दा टाउन से शाम 17:15 बजे लालकुआं के लिए रवाना होगी और भागलपुर, पटना, बक्सर, वाराणसी और लखनऊ होते हुए दूसरे दिन शाम 19:05 बजे लालकुआं पहुंचेगी जबकि ट्रेन संख्या 03416 का संचालन लालकुआं से आगामी 25 अप्रैल से प्रत्येक बृहस्पतिवार को रात 21:05 बजे किया जाएगा। लालकुआं से प्रस्थान कर यह ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन लखनऊ, वाराणसी, पटना, भागलपुर होते हुए अगले दिन यानी 26 अप्रैल को रात 23:45 बजे माल्दा टाउन पहुंचेगी। बताया गया है कि इस विशेष ट्रेन में कुल 21 अनारक्षित कोच लगाएं जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Good News: लालकुआं से हावड़ा के लिए 25 अप्रैल से चलेगी ट्रेन, जानिए रूट और टाइम टेबल