Mayank Sharma Graphic Era: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुआ मयंक का प्लेसमेंट, दुबई के प्रतिष्ठित 5-स्टार होटल, शेरेटन ग्रैंड में हुआ चयन..
Mayank Sharma Graphic Era
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। सरकारी नौकरियों के साथ ही निजी कंपनियों में भी अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं की सफलताओं की खबरों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही प्रतिभावान युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने दुबई की एक फाइव स्टार होटल में चयनित होकर न केवल अपने सपनों को एक नई उड़ान दी है बल्कि अपने परिजनों को भी गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट विभाग के मेधावी छात्र, मयंक शर्मा की, जो दुबई के प्रतिष्ठित 5-स्टार होटल, शेरेटन ग्रैंड में नौकरी के लिए चयनित हो गए हैं। उनकी इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्टाफ में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड :पूर्व CM की पुत्री श्रीजा रावत कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में चयनित
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक, डॉ. मनीष कुमार बिष्ट ने मयंक शर्मा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि मयंक की इस सफलता से वह काफी खुश हैं और उन्होंने कहा कि, “यह हमारे छात्रों की प्रतिभा और शिक्षकों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि मयंक शर्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने प्रतिष्ठित होटल में काम करने का अवसर मिला है। यह न केवल मयंक के लिए गर्व की बात है बल्कि पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए भी गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ग्राफिक एरा की छात्राए नेहा भट्ट और प्रिया कांडपाल 15.6 लाख के पैकेज पर चयनित….