Kedarnath char dham Yatra 2024: करीब 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया बाबा केदार का धाम, सुबह सात बजे विधि विधान से खुले कपाट, मुख्यमंत्री धामी भी रहे मौजूद…
Kedarnath char dham Yatra 2024
बाबा भोलेनाथ के भक्तों के लिए आज की सबसे बड़ी खबर केदारनाथ धाम से सामने आ रही है जहां अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सुबह सात बजे विधि-विधान से केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। इस शुभ अवसर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बाबा केदार के दरबार में मौजूद रहे। वे भी अन्य भक्तजनों के साथ ‘हर हर महादेव’ और ‘बाबा केदार की जय’ के जयकारे लगाते दिखे। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा 2024 का आगाज भी हों गया है। आपको बता दें कि शुक्रवार को ही गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट भी श्रृद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे। जबकि आगामी 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा पूरी तरह विधिवत आगाज भी हों जाएगा।
यह भी पढ़ें- Video: जागेश्वर धाम में बड़ा चमत्कार, खुदाई के दौरान अचानक जमीन के भीतर मिले दो शिवलिंग
आपको बता दें कि बीते गुरुवार शाम को हजारों श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ बाबा केदार की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुंच गई थी। बाबा केदार की यह पंचमुखी डोली गौरीकुंड से बृहस्पतिवार सुबह केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई थी। बताया गया है कि कल देर शाम तक ही करीब 16 हजार से अधिक श्रद्धालु भी बाबा केदार के दर्शनों के लिए केदारनाथ धाम पहुंच गए थे। इस दौरान केदारनाथ मंदिर को करीब 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है। बीती शाम से ही बाबा केदार का यह दर हर हर महादेव और बाबा केदार की जय जैसे हजारों श्रद्धालुओं के जयकारों से गूंज उठा। इतना ही नहीं सेना के बैंड की धुन से केदारनाथ धाम की शोभा और भी अधिक बढ़ गई।