Badrinath Highway Accident Today: चमोली जिले के नंदप्रयाग से कर्णप्रयाग की ओर जा रही बोलेरो हुई दुर्घटना का शिकार, दो युवकों की गई जिंदगी, परिवारों मे मचा कोहराम………..
Badrinath Highway Accident Today: इन दिनों बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर घटित होने वाले हादसों मे काफी तेजी से इजाफा हो रहा है जिसके चलते लगातार मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। आज शुक्रवार को फिर से बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर घटित होने वाले हादसे की खबर सामने आई है जहाँ नंदप्रयाग से कर्णप्रयाग की ओर जा रही बोलेरो देवलीबगड़ के पास गहरी खाई मे जा गिरी जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में युवक के ऊपर गिरा भारी भरकम बोल्डर मौके पर तौड़ा दम…
प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली जिले के नंदप्रयाग मासों गांव से कर्णप्रयाग ओर जा रहा एक बोलेरो वाहन जैसे ही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवलीबगड़ के पास पहुंचा तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे समा गया। जिससे वाहन में सवार नरेंद्र पुत्र जयकृत और अरविंद पुत्र जसपाल दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि दोनों युवक नंदप्रयाग मासों गांव के रहने वाले थे। जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की खबर स्थानीय लोगों को मिली तो वह तुरंत दौड़कर घटनास्थल की तरफ पहुंचे और उन्होंने खाई मे उतरकर रेस्क्यू की कोशिश की लेकिन जब वह सफल नहीं हो पाए तो उन्होंने तत्काल पुलिस और प्रशासन की टीम को सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने दोनों मृत युवकों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दोनों के परिजनों को सूचित किया गया है जिसके बाद से घटना का शिकार हुए युवकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। यह दर्दनाक हादसा किस वजह से हुआ है इसका अभी कुछ पता नही लग पाया है।
यह भी पढ़ें- Nainital Max accident News: छुट्टियां बिताने गांव जा रहा था परिवार, मां पिता और बहन की गई जिंदगी…