Pithoragarh Car Accident: जानवर को बचाने के प्रयास मे धारचूला तवाघाट- स्यांकूरी सड़क पर बेकाबू होकर पलटी कार, हादसे मे मामा भांजे ने तोड़ा दम, परिवार मे मचा कोहराम…..
Pithoragrh Car Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला तो जारी है ही मगर इसके साथ ही प्रदेश की सड़कों पर लावारिस पशुओं का भी जमावड़ा लगा हुआ है जो किसी ना किसी तरह से लोगों के रास्ते पर काल बनकर खड़े है। इतना ही नहीं आधा से ज्यादा हादसे सड़कों पर छोड़े गए लावारिस पशुओं द्वारा घटित होते हैं जिनको बचाने के प्रयास मे अक्सर लोग खुद का काल बन जाते है। ऐसी ही एक दर्दनाक हादसे की खबर पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तवाघाट – स्यांकूरी सड़क से सामने आ रही है जहां पर लावारिस पशु को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिसके चलते कार में सवार मामा भांजे की दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मानसून में सड़क बंद होने पर मरीजों और गर्भवती को मिलेगी हेली एंबुलेंस
Pithoragarh News Today
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली बुराड़ी संतनगर निवासी 32 वर्षीय सुमित कुंवर पुत्र लाल सिंह कुछ दिन पहले पूजा अर्चना के लिए अपने पैतृक गांव धारचूला के खेला आए हुए थे। जो बीते मंगलवार की सुबह अपनी कार संख्या डीएल 9 सीजीबी 3529 से अपनी माँ को ननिहाल छोड़ने गए थे। इस दौरान सुमित कुंवर की कार मे उनकी चचेरी बहन का 12 वर्षीय बेटा आदित्य कुंवर पुत्र श्याम सिंह कुंवर और 8 वर्षीय स्पर्श पुत्र निक्कू कुंवर भी कार मे सवार थे। सुमित कुंवर अपनी मां को स्यांकूरी छोड़ने के बाद सुबह 10:30 के करीब अपने दोनों भांजो के साथ वापस तवाघाट लौट रहे थे लेकिन तभी इस दौरान सड़क पर आए किसी जानवर को बचाने के चलते उनकी कार रोगती पुल जीरो पॉइंट के पास सड़क पर ही पलटकर दुर्घटना का शिकार हो गई। कार दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसएसबी 11वीं वाहिनी के केएसी जुबैर अंसारी, इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह समेत अन्य जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार में मौजूद तीनों लोगों को बाहर निकाला जिसमें उन्हें चालक सुमित मृत अवस्था में मिला जबकि उनके दोनों भांजे गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन यहां पहुंचने के बाद 12 वर्षीय आदित्य ने भी दम तोड़ दिया जबकि 8 वर्षीय स्पर्श को प्राथमिक उपचार के दौरान जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दर्दनाक हादसे की खबर मिलने के बाद से ही उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें– उत्तरकाशी में भीषण सड़क हादसा बस गिरी गहरी खाई में, तीन महिलाओं की गई जान