Rudraprayag Badrinath Highway accident: रूद्रप्रयाग बद्रीनाथ हाइवे पर हुआ यह भयावह हादसा, अभी तक 10 से अधिक लोगों की मौत की खबर, रेस्क्यू जारी…
Rudraprayag Badrinath Highway Accident इस वक्त की बड़ी खबर राज्य के रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां बदरीनाथ हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गया हादसे में करीब 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन वाहन नोएडा से चोपता जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई और सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
Rudraprayag Badrinath highway tempo traveller accident अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह भयावह सड़क हादसा रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास उस समय घटित हुआ जब एक टेंपो ट्रेवलर एकाएक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे के वक्त वाहन में करीब 25-26 यात्रियों के होने की आशंका प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा जताई जा रही है। इस भयावह हादसे से जहां मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई वहीं हाईवे सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम भी लगा हुआ है।