Rupak almora pantnagar university: रूपक ने स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षा में 600 में से 506 अंक प्राप्त कर हासिल किया टॉपर बनने का मुकाम, अखिल भारतीय स्तर पर पूरे देश हासिल की पहली रैंक….
Rupak almora pantnagar university
राज्य के होनहार युवा आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहराकर ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर रहे है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही प्रतिभावान युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने पंतनगर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर पूरे देश में पहली रैंक हासिल की है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के थपनियां गांव निवासी रूपक की, जिन्होंने न केवल गोविंद बल्लभ पंत पंतनगर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है बल्कि समूचे देश में अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान हासिल कर अपने परिजनों के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड को भी गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: नैनीताल के प्रतीक पांडे ने पंतनगर विवि की प्रवेश परीक्षा में पूरे देश में हासिल की तीसरी रैंक
pantnagar university entrance exam result आपको बता दें कि गोविंद बल्लभ पंत पंतनगर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षा में 600 में से 506 अंक प्राप्त कर टॉपर बनने का मुकाम हासिल करने वाले रूपक का परिवार वर्तमान में लोअर माल रोड अल्मोड़ा में रहता है। रूपक ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके पिता कुलदीप सिंह वैटनरी विभाग में कार्यरत हैं। बताते चलें कि पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा 16 जून को आयोजित की गई थी। बीते दिनों पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें रूपक ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर टॉप किया है। रूपक की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- चमोली की सपना नेगी ने उत्तीर्ण की एम्स परीक्षा, देश में 9वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान