tanakpur to Mathura Train: यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने विस्तारित किया समय, अब 31 दिसंबर तक होगा टनकपुर से मथुरा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन…
tanakpur to Mathura Train
टनकपुर से मथुरा जाने वाले यात्रियों के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है जी हां रेलवे ने 05062/05061 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि टनकपुर-मथुरा के बीच कोई नियमित ट्रेन का संचालन न होने के कारण अप्रैल माह से इस स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था। बताते चलें कि 05062 टनकपुर-मथुरा जंक्शन से यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सुबह 4:45 बजे टनकपुर से संचालित होती है तथा खटीमा, पीलीभीत होते हुए सुबह 6:15 बजे भोजीपुरा तथा 6:32 बजे इज्जतनगर, 6:50 बजे बरेली सिटी, 7.00 बजे बरेली जंक्शन , 7:38 बजे बदायूं तथा 11:30 बजे मथुरा स्टेशन पर पहुंचती है। वहीं वापसी में 05061 मथुरा-टनकपुर स्पेशल ट्रेन 4:45 मथुरा से संचालित होती है तथा 7:35 बजे बदायूं, रात 8:11 बजे बरेली जंक्शन, 8:28 बजे बरेली सिटी, 8:43 बजे इज्जतनगर, 9:01 बजे भोजीपुरा होते हुए रात 11:10 बजे टनकपुर स्टेशन पर पहुंचती है।
यह भी पढ़ें- Lalkuan to Gujarat Train: लालकुआं से गुजरात के लिए 7 जुलाई से दौड़ेगी ट्रेन, जानें रूट व टाइम टेबल