Connect with us
Uttarakhand Roadways Bus News
सांकेतिक फोटो

UTTARAKHAND ROADWAYS

भारी बारिश में उत्तराखंड रोडवेज बसें टपक रहीं, यात्री रेनकोट पहनकर कर रहे हैं बसों में सफर

Uttarakhand Roadways Bus News: यात्रियों के लिए सिर दर्द बनी उत्तराखंड रोडवेज बस, मानसूनकाल में बस की छतों से टपक रहा पानी, यात्री रेनकोट पहनकर या छाता ओढ़कर कर रहे सफर….

Uttarakhand Roadways Bus News उत्तराखंड की रोडवेज बसें आम आदमी के लिए आवाजाही का एकमात्र साधन है लेकिन ये साधन दिन प्रतिदिन खटारा साबित हो रहा है।रोडवेज की बसें कभी बीच रास्ते में खराब हो जाती है तो कभी इन बसों के शीशे टूट जाते है जो लोगों के लिए खतरा बनती जा रही है। इसी बीच अब मानसूनकाल में ये बसें लोगों के लिए और ज्यादा सिर दर्द बन चुकी है। लिहाजा यात्रियों को रेनकोट पहनकर या छाता ओढ़कर सफर करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़िए:खुशखबरी: रुड़की रेलवे स्टेशन का हो रहा कायाकल्प,अब ईआई सिस्टम हुआ शुरू

Uttarakhand Roadways condition
बता दें हल्द्वानी ,अल्मोड़ा ,बागेश्वर चंपावत , पिथौरागढ़ ,रुद्रपुर की रोडवेज बसों का हाल लगभग एक जैसा ही है। दरअसल ये रोडवेज बसें आम आदमी के लिए आवाजाही का एकमात्र साधन है जो दिन प्रतिदिन खटारा साबित हो रही है। दरअसल मानसूनकाल मे ये बसें यात्रियों का सिर दर्द और अधिक बढ़ाने लगी है। टूटी खिड़कियों से बारिश का पानी बसों में भरने लगा है तो वहीं छते भी टपकती रहती है। लिहाजा यात्रियों को रेनकोट पहनकर बसों में सफर करना पड़ता है। इतना ही नहीं कई बसों की सीट तो बैठने लायक तक नहीं रही है किसी का कवर फटा है तो किसी की गद्दी खराब है बावजूद इसके प्रशासन इस पर ध्यान तक नहीं देता
है।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी से पहाड़ जाने वाले यात्री ध्यान दें, भारी बारिश के चलते बंद हुआ भवाली अल्मोड़ा हाइवे

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROADWAYS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!