rifleman anuj Negi pauri garhwal: महज आठ माह में उजड़ गया सुहाग, पति की शहादत की खबर सुनते ही बेसुध हुई पत्नी, मई माह में छुट्टियों पर घर आए थे शहीद अनुज….
rifleman anuj Negi pauri garhwal जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों में एक नाम पौड़ी गढ़वाल जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम डोबरिया निवासी अनुज नेगी भी शामिल है जो मां भारती की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। अनुज की शहादत की खबर के बाद से उनके परिवार में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़ें- पौड़ी के कमल रावत शहीद, बुझ गया घर का इकलौता चिराग, 2 मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
Saheed anuj Negi pauri garhwal बता दें कि अनुज नेगी का विवाह बीते नवंबर को हुआ था। अभी मई अंतिम में ही अनुज छुट्टी बिताकर वापस ड्यूटी पर लौटे थे। अनुज के घर में उनके माता-पिता पत्नी एवं एक छोटी बहन है जिनका रो रोकर बूरा हाल हो गया है। अनुज की पत्नी ने शादी के 8 महीने बाद ही अपने सुहाग को खो दिया। अनुज की शहादत की खबर के बाद से गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- Kathua terror attack टिहरी के विनोद भंडारी भी शहीद 3 महीने पहले पत्नी ने दिया था बेटी को जन्म
Martyr Anuj negi kathua encounter गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ शहर से लगभग 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार स्थित बदनोता गांव में सोमवार दोपहर को आतंकियों ने उस वक्त सेना के कुछ वाहनो को अपना निशाना बनाया था जब सेना के जवान इलाके में नियमित गश्त पर थे। इस कायराना हमले में गढ़वाल राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए थे। जिनमें जेसीओ (नायब सूबेदार) अनंत सिंह, हेड कांस्टेबल- कमल सिंह, राइफलमैन अनुज सिंह, नायक विनोद कुमार और राइफलमैन आदर्श नेगी शामिल हैं। मां भारती की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले ये पांचों जवान वीर भूमि उत्तराखण्ड के रहने वाले हैं।