Doda encounter Terrorist attack: आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार सैनिक हुए शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी….
Doda encounter Terrorist attack: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है यहाँ पर भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत राष्ट्रीय रायफल्स के चार जवान शहीद हुए हैं जबकि एक सुरक्षाकर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शहीद हुए राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों में कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बृजेंद्र, सिपाही अजय शामिल हैं। वहीं सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दरअसल पिछले 35 दिनों में डोडा क्षेत्र में यह चौथी मुठभेड़ हुई है।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के कठुआ मे आतंकियों ने खेली बड़ी चाल जिसके चलते शहीद हुए पांच जवान
Jammu Kashmir Terrorist attack बता दें बीते सोमवार की शाम को जम्मू कश्मीर के डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे और उर बागी में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक अधिकारी समेत चार जवान शहीद हो गए जबकि एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों द्वारा बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम सर्च अभियान चलाया था। शुरुआत में दोनों ओर से हल्की गोलीबारी हुई इसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया इलाके में तलाशी अभियान तेज करते हुए देर रात तक गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की लेकिन एक अधिकारी के नेतृत्व में बहादुर सैनिकों ने चुनौतीपूर्ण इलाके और घने जंगल के बावजूद उनका पीछा किया। उसके बाद फिर से रात करीब 9:00 बजे जंगल में गोलीबारी हुई जिसमें अधिकारियों ने बताया कि पांच सैनिक घायल हो गए जिसमें एक अधिकारी शामिल था इलाज के दौरान अधिकारी समेत चार जवानों ने दम तोड़ दिया पुलिस और सेना के शीर्ष अधिकारी अभियान की निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया है। वहीं अब जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- कठुआ आतंकी हमले में उत्तराखण्ड के पांच जवान शहीद, देश प्रदेश में दौड़ी शोक की लहर