Shashwat Soumya RMS Bangalore: अब बंगलुरु से अपने सपनों को ऊंची उड़ान देंगे शाश्वत, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS) बेंगलुरु में हुआ चयन….
Shashwat Soumya RMS Bangalore
उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। न केवल यहां के होनहार युवा चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहराकर लगातार सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर रहे हैं बल्कि यहां के प्रतिभावान नौनिहाल भी अपनी कुशाग्र बुद्धि से अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। प्रतियोगिताओं के इस दौर में समूचे उत्तराखण्ड का मान बढ़ाने वाली ऐसी ही एक खबर आज राज्य के हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां के रहने वाले होनहार छात्र शाश्वत सौम्या का छठी कक्षा के लिए राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS) बेंगलुरु में चयन हो गया है। शाश्वत की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी के योगेश बने वैज्ञानिक, न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन आफ इंडिया में चयन
Shashwat Soumya haridwar uttarakhand प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के हरिद्वार जिले के भेल निवासी नीरज राय के पुत्र शाश्वत ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर RMS बेंगलुरु में चयनित होने का मुकाम हासिल किया है। बता दें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे शाश्वत शिरोमणि इंस्टीट्यूट दिल्ली में दाखिला लेकर की गई अपनी आनलाइन पढ़ाई और इंस्टिट्यूट के अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। अब वह राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बंगलुरु से ही अपने सपनों की ऊंची उड़ान भरेंगे।
यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी के सौरभ बड़थ्वाल का IIT दिल्ली में चयन, पिता चलाते हैं पहाड़ में चाय की दुकान