Uttarakhand electricity bill UPCL: बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, सितंबर महीने से सस्ता आएगा बिल, 15 पैसे से लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक की गई कमी
Uttarakhand electricity bill UPCL उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि उनके बिजली बिलों में 15 पैसे से लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक की कटौती की गई है जिससे उपभोक्ताओं को कुछ हद तक राहत मिलने वाली है। वहीं सितंबर के महीने से बिजली का बिल सस्ता किया गया है। इसके साथ ही बिजली दरों की कटौती का निर्णय राज्य के आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित कर सकता है। दरअसल अक्सर महंगी या सस्ती बिजली बिल के दरों का असर सीधे उपभोक्ताओं के बजट पर पड़ता है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: पर्वतीय जिलों के युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग और ड्रोन की मिली बड़ी सौगात…
Uttarakhand Electricity Unit Rate बता दें यूपीसीएल ने अगस्त माह की फ्यूल एंड पावर परचेज कास्ट एडजस्टमेंट ( एफपीपीसीए) की दरे घोषित कर दी है। जिसके तहत बिजली बिल में 15 पैसे से लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी की गई है। अब सितंबर के महीने से बिल में प्रति यूनिट की छूट मिलने वाली है। दरअसल UPCL हर महीने आपूर्ति के लिए बाजार से बिजली खरीदता है जिसका असर महंगे या सस्ते बिल मे नजर आता है। अगर निर्धारित से अधिक दरों पर बिजली खरीदी जाती है तो उसी के अनुपात में बिल प्रति यूनिट बिजली महंगी हो जाती है जबकि सस्ती दर होने पर प्रति यूनिट उतनी ही कम कर दी जाती है। इतना ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार ने राज्य को गैर आवंटित कोटे से मिल रही 100 मेगावाट बिजली की अवधि को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर सितंबर तक बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध से पहले इसे 31 जुलाई तक रखा गया था।