Rudrapur Haldwani road news: रूद्रपुर हल्द्वानी मोटर मार्ग पर शुक्रवार को नहीं होगा वाहनों का संचालन, लालकुआं रूद्रपुर मोटर मार्ग से होगी वाहनों की आवाजाही…
Rudrapur Haldwani road news
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर शहर के बीच आवाजाही करने वाले लोगों के एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कल यानी शुक्रवार 13 सितंबर को रूद्रपुर हल्द्वानी मोटर मार्ग पर वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। जी हां… यदि आप भी शुक्रवार को हल्द्वानी से रूद्रपुर या रूद्रपुर से हल्द्वानी सफर करने की सोच रहे हैं या फिर नौकरीपेशा युवा हैं, तो यह बड़ी खबर आपके लिए ही है। दरअसल यह फैसला रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य के चलते लिया गया है । ऐसे में लोगों को वैकल्पिक मार्ग से ही आवागमन करना होगा। वैकल्पिक मार्ग के रूप में रूद्रपुर लालकुआं मोटर मार्ग के जरिए रूद्रपुर हल्द्वानी के बीच आवाजाही की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: पंचायत चुनाव के बदले नियम, अब तीन बच्चे वाले भी कर सकेंगे दावेदारी
Rudrapur Haldwani road closed इस संबंध में सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ रुद्रपुर सिटी ने एसडीएम रुद्रपुर को पत्र लिखकर कहा है कि 13 सितंबर को छतरपुर और हल्दी स्टेशन के बीच रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग स्थित रेलवे फाटक 104/ए की मरम्मत की जानी है। जिस कारण 13 सितंबर यानी शुक्रवार को सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा और इस मोटर मार्ग से यातायात संचालन नहीं हो पाएगा। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में हल्द्वानी से लालकुआं शहर होते हुए वाया लालकुआं-रुद्रपुर मार्ग से रूद्रपुर तक वाहनों का संचालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather rain update: भारी बारिश का अलर्ट जारी, 4 दिन जमकर बरसेंगे मेघ