Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Anju Sati Karnaprayag chamoli Mrs. Uttarakhand
फोटो सोशल मीडिया Anju Sati Mrs. Uttarakhand

उत्तराखण्ड

चमोली

बधाई: चमोली की अंजू सती ने जीता मिसेज उत्तराखंड का खिताब, बढ़ाया जिले का मान

Anju Sati Mrs. Uttarakhand: दिल्ली में आयोजित हुई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में कर्णप्रयाग की अंजलि सती ने बिखेरा जलवा , मिसेज उत्तराखंड का खिताब किया अपने नाम…..

Anju Sati Mrs. Uttarakhand : उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं और साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां की बहुत सारी बेटियां मॉडलिंग , ब्यूटी कॉन्टेस्ट के क्षेत्र में भी अपनी विशेष पहचान बना रही है। इसी बीच चमोली जिले की अंजू सती ने दिल्ली में आयोजित हुई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में प्रतिभाग कर मिसेज उत्तराखंड की विशेष उपलब्धि हासिल की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की नन्हीं गुड़िया हर्षिका रिखाडी को मिला योग रत्न सम्मान, बढ़ाया प्रदेश का मान

Anju Sati Karnaprayag chamoli बता दें चमोली जिले के कर्णप्रयाग नगर के देवतोली निवासी अंजू सती ने दिल्ली में आयोजित हुई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मिसेज उत्तराखंड का खिताब जीतकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। जिसके चलते अब अंजू सती दिसंबर माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर के कॉन्टेस्ट में प्रतिभाग करेंगी। दरअसल दिल्ली में आयोजित हुए ब्यूटी कॉन्टेस्ट में देश भर के 25 प्रतिभागियों ने शिरकत की थी जिसमें पांच प्रतिभागी उत्तराखंड के शामिल हुए थे। अंजू सती के पति डॉक्टर नरेश सती ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था प्राइड ऑफ इंडिया ने इस कॉन्टेस्ट का आयोजन किया था जिसके तहत विभिन्न चरणों में हुए कार्यक्रम में 22 सितंबर को दिल्ली के एक होटल में स्तरीय कॉन्टेस्ट आयोजित किया जिसमें टैलेंट समेत कई राउंड आयोजित किए गए। इस कांटेस्ट में अंजू सती को उनकी प्रतिभा के आधार पर मिसेज उत्तराखंड के खिताब से नवाजा गया। अंजू सती की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें- बधाई: चमोली के दिनेश पुरोहित बने भारतीय सेना में नायब सूबेदार, बढ़ाया परिजनों का मान

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top