Roorkee scooty accident news : स्कूटी सवार पिता पुत्री को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, परीक्षा देकर लौट रही युवती ने हादसे मे तोड़ा दम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल..
Roorkee scooty accident news: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति है जिसके कारण वाहन चालक अपने वाहन से नियंत्रण खोकर लोगों को मौत के घाट उतार रहे है। इतना ही नहीं बल्कि इन सड़क दुर्घटनाओं के कारण मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं जो वाकई में एक गंभीर समस्या बन चुके हैं। ऐसी ही कुछ खबर हरिद्वार जिले के रुड़की से सामने आ रही है जहां पर स्कूटी सवार पिता पुत्री को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते युवती की मौत हो गई। युवती की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के टीएचडीसी कॉलोनी देहराखास निवासी तिलकराज अपनी 20 वर्षीय पुत्री आकांक्षा को परीक्षा दिलवाने के लिए स्कूटी पर सवार होकर हरिद्वार जिले के रुड़की शहर आए थे जिसके चलते परीक्षा समाप्त होने के बाद बीते बुधवार की शाम दोनों अपने घर की ओर देहरादून के लिए लौट रहे थे तभी जैसे ही उनकी स्कूटी दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित भगवापुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते पिता पुत्री दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े जिसे देखकर वाहन चालक मौके पर अपना वाहन लेकर फरार हो गया।
इस हादसे को घटित होता देख आस -पास मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने दोनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया। जिसके बाद दोनों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें देहरादून के अस्पताल रेफर किया गया जहां पर उपचार के दौरान आकांक्षा ने दम तोड़ दिया। जबकि आकांक्षा के पिता तिलकराज की हालत गंभीर बताई जा रही है। बरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है जिसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली जा रही है।