Connect with us
Uttarakhand roadways diwali bonus 2024
सांकेतिक फोटो Uttarakhand roadways diwali bonus 2024

UTTARAKHAND ROADWAYS

उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, दिवाली के बोनस से हुई बल्ले-बल्ले

Uttarakhand roadways diwali bonus 2024 : उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, मिला दिवाली का बोनस…

Uttarakhand roadways diwali bonus 2024 : उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों को इस दिवाली बड़ी राहत मिली है क्योंकि राज्य सरकार ने उन्हें दिवाली बोनस देने का निर्णय लिया है। यह बोनस कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में आया है जो उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा। बताया जा रहा है कि परिवहन निगम में कार्यरत 4800 ग्रेड पे तक के स्थाई कर्मचारियों को दिवाली का तदर्थ बोनस के तौर पर 6908 रुपए की धनराशि मिलेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सरकारी कर्मचारियों को दीवाली की सौगात, तीन प्रतिशत बढ़ा डीए, 7 हजार बोनस

Uttarakhand roadways news today बता दें परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव ने परिवहन निगम में कार्यरत 4800 ग्रेड पे तक के स्थाई कर्मचारियों को दिवाली का तदर्थ बोनस के तौर पर 6908 रुपए की धनराशि देने का ऐलान किया है। जिसके चलते सभी कर्मचारियों को इस बोनस का भुगतान संबंधित डिपो की दैनिक आय से किया जाएगा। वही निगम के विशेष श्रेणी संविदा चालक परिचालक व तकनीकी कर्मचारियों को 2024 की उत्पादकता के आधार पर 1184 रुपए का विशेष दिवाली प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके अलावा चालक परिचालक के लिए मैदानी मार्गों पर 56 हजार पर्वतीय मार्गों पर 36 हजार और मिश्रित मार्गों पर 46000 किलोमीटर अर्जित करने पर प्रोत्साहन दिया जाएगा। बताते चलें अर्जित किलोमीटर की गणना अप्रैल 2023 के बाद जिस किलोमीटर के आधार पर वेतन किया गया है वही शामिल किया जाएगा। जो परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए किफायती होने वाला है।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: उत्तराखंड के इन पर्वतीय रूटों से दिल्ली के लिए शुरू हुई BS6 मॉडल की नई बसें ……

More in UTTARAKHAND ROADWAYS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!