Ukpsc exam calendar 2025: उत्तराखंड के युवाओं के लिए जरूरी सूचना, लोक सेवा आयोग ने 23 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी…
Ukpsc exam calendar 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक जरूरी सूचना सामने आ रही है कि बीते गुरुवार को 23 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जा चुका है। जिसमें विभिन्न परीक्षाओं की तिथियों को घोषित किया गया है। इसलिए जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं उन्हें कैलेंडर के अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए। बता दें इन परीक्षाओं के जरिए विभिन्न सरकारी पदों को भरना सुनिश्चित किया जाएगा जिससे राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- UKSSSC Exam Calendar 2024: यूकेएसएसएससी ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर
Ukpsc exam calendar 2024 बता दें उत्तराखंड के युवाओं के लिए लोक सेवा आयोग की ओर से एक जरूरी सूचना सामने आ रही है कि बीते गुरुवार की देर शाम को 23 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिसके चलते आगामी 25 नवंबर से लेकर 24 अगस्त तक होने वाली मुख्य परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी गई है। हालांकि माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रधानाचार्य भर्ती को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है जिसकी नई तिथि अभी जारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- UKSSSC EXAM Calendar 2024: परीक्षा कैलेंडर जारी, मई से अगस्त तक होंगी 9 परीक्षाएं
Ukpsc new exam calendar इसके अलावा अपर निजी सचिव सचिवालय प्रशासन की परीक्षा 25 नवंबर 2024 तथा कार्मिक विभाग की उत्तराखंड सम्मिलित राज्य शिविर की परीक्षा 16 नवंबर से 19 नवंबर तक रखी गई है जबकि गृह विभाग की ज्येष्ठ वैज्ञानिक की परीक्षा 22 नवंबर से 29 नवंबर तक रखी गई है। इसके अलावा पुलिस विभाग उप निरीक्षक की तिथि 15 दिसंबर व अग्नि शमन द्वितीय अधिकारी की परीक्षा तिथि 29 दिसंबर घोषित की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: उधम सिंह नगर जिले में जल्द लगने जा रहा है रोजगार मेला, 500 युवाओं का होगा चयन
वहीं पुलिस दूर संचार की परीक्षा 18 दिसंबर तथा लोक सेवा आयोग और सचिवालय के समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 12 जनवरी 2025 को निर्धारित की गई है। इसी के साथ प्राविधिक शिक्षा विभाग की 18 और 19 जनवरी, प्रवक्ता राजकीय पॉलिटेक्निक 22 से 23 फरवरी, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक 30 मार्च, माध्मिक शिक्षा विभाग के राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता का 6 अप्रैल, एग्रीकल्चर इंजीनियरिग 17 अप्रैल, राज्य निर्वाचन आयोग के समीक्षा अधिकारी 27 अप्रैल, कार्मिक विभाग के उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 11 मई को होना तय हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: फिर सवालों के घेरे में डाक विभाग भर्ती हिंदी के 2 शब्द तक नहीं लिख पा रहे चयनित युवा