UKSSSC Exam Calendar 2024: यूकेएसएसएससी ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर
By
UKSSSC Exam Calendar 2024: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया 4,855 पदों पर भर्ती का कैलेंडर, घोषित की 16 भर्तियों की प्रस्तावित परीक्षा तिथि….
UKSSSC Exam Calendar 2024 सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से एक बेहद आवश्यक सूचना सामने आ रही है। जी हां उत्तराखंड सेवा चयन आयोग द्वारा समूह-ग के 4,855 पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। बता दें कि इस कलेडंर में कई विभागों के समूह-ग की 16 भर्तियों की प्रस्तावित परीक्षा तिथि भी शामिल की गई हैं। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत के अनुसार परीक्षा कैलेंडर के हिसाब से भर्तियां कराई जाएंगी साथ ही ये सभी परीक्षा तिथियां भी संभावित हैं जिनमें परिवर्तन भी किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु आयोग की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: युवा ध्यान दें, लोक सेवा आयोग UKPSC ने 14 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी
UKSSSC exam date 2024 उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नए परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में 24 हवलदार प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 अक्टूबर 2024 से शुरू हो जाएगी। 370 पदों पर कर्मशाला अनुदेशकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर 2024 से प्रस्तावित किया गया है। 275 पदों पर वैयक्तिक सहायको की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा तिथि 8 दिसंबर 2024 को प्रस्तावित की गई है जबकि 34 पदों पर वाहन चालकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 18 दिसंबर 2024 घोषित की गई है। इसी तरह संस्कृति विभाग में 18 पदों पर संगतकर्ता/प्रवक्ता की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 29 दिसंबर 2024, 1150 पदों पर कनिष्ठ सहायक/ सींचपाल/मेट /कार्यपर्यवेक्षक/राजस्व सहायक/नलकूप/चालक भर्ती की लिखित परीक्षा तिथि 19 जनवरी 2025, पुलिस विभाग में 2000 पदों पर पुलिस आरक्षी की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 1 फरवरी 2025 से जबकि लिखित परीक्षा तिथि 15 जून 2025 तथा जनजाति कल्याण विभाग में 15 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 23 फरवरी 2025 घोषित की गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand job alert: भारतीय मानक ब्यूरो में निकली बंपर भर्ती, युवा जल्द करें आवेदन
UKSSSC vacancy 2024 इसके अतिरिक्त सहकारिता विभाग में 36 पदों पर सहायक विकास अधिकारी- वर्ग दो की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 9 मार्च 2025, लाइब्रेरी साइंस योग्यता वाले 6 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि 23 मार्च 2025 तथा 200 पदों पर वन दारोगा की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित किया गया है। जबकि विभिन्न विभागों में स्नातक अर्हता से संबंधित 30 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 25 मई 2025 को, 26 पदों पर सहायक लेखाकार की भर्ती के लिए लिए भर्ती परीक्षा 6 जुलाई 2025 को, 600 पदों पर वन आरक्षी की भर्ती के लिए परीक्षा 3 अगस्त 2025, 21 वाहन चालकों की भर्ती के लिए परीक्षा 24 अगस्त 2025 को तथा विशेष तकनीकी अहर्ता के 60 पदों पर एक से 10 सितंबर 2025 तक भर्ती परीक्षा आयोजित की जा सकती है।