Pauri Roadways Bus accident: ढलान में एकाएक हो गए रोडवेज बस के ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से बची 27 यात्रियों की जिंदगी….
Pauri Roadways Bus accident: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसों का खौफनाक मंजर जारी है। तेज रफ्तार, कंडम हालत की बसों और खस्ताहाल सड़कों कितनी जानलेवा साबित हो रही है इसका अंदाजा बीते दिनों अल्मोड़ा जिले के सल्ट मार्चुला में घटित हुए भयावह बस हादसे से आसानी से लगाया जा सकता है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां उत्तराखंड रोडवेज की एक बस का ढलान पर अचानक से ब्रेक फेल हो गया। वो तो गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को रोक दिया अन्यथा सल्ट जैसा ही एक और बड़ा सड़क हादसा घटित हो सकता था, जिसका अंजाम भी काफी भयावह होता। बताया गया है कि रोडवेज की इस बस में घटना के वक्त 27 लोग सवार थे, बस के ब्रेक ना लगने की जानकारी मिलते ही जहां मौके पर चीख-पुकार मच गई वहीं सभी यात्रियों की सांसें भी अटक गई। बस के सकुशल रूकने के बाद ही यात्रियों ने राहत की सांस ली।
uttarakhand Roadways Bus Break Fail pauri garhwal अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तराखण्ड परिवहन निगम की एक रोडवेज बस मंगलवार को देहरादून से पौड़ी बीरोंखाल के लिए रवाना हुई थी। बताया गया है कि पौड़ी पहुंचने के उपरांत रोडवेज की यह बस जैसे ही सवारियों को बैठाकर बीरोंखाल की ओर जा रही थी तभी पौड़ी-रामनगर मोटर मार्ग पर मांड़ाखाल के पास अचानक ढलान में बस के ब्रेक फेल हो गए। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। वो तो गनीमत रही कि बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को दीवार से टकराकर रोक दिया, अन्यथा एक और बड़ा सड़क हादसा घटित हो सकता था। दुर्घटनाग्रस्त बस में यात्रा कर रहे एवं घटना के प्रत्यक्षदर्शी यात्री विशम्बर दत्त खंकरियाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह बस पौड़ी शहर से करीब 10 किलोमीटर आगे मांडखाल की ढलान में एकाएक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गई थी। जिससे यात्रियों की जान सकते में आ गई। उन्होंने आगे बताया कि इस रूट पर जिन बसों का संचालन होता है, वह बहुत पुरानी है, जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है। इससे पहले भी कई बसों के ब्रेक फेल होने की घटनाएं इस रूट पर घटित हुई है।