Dehradun roadways bus accident : देहरादून से मुरादाबाद की ओर जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस हुई दर्दनाक हादसे का शिकार, यात्रियों में मची चीख पुकार….
Dehradun roadways bus accident: उत्तराखंड में लगातार दर्दनाक हादसे घटित हो रहे है जो थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इन हादसो मे अभी तक कई सारे लोगों की जिंदगियां तबाह हो चुकी है लेकिन बावजूद इसके वाहन चालक इन हादसों से सबक तक लेने को तैयार नही है और तीव्र गति से वाहन सड़क पर दौड़ाकर यात्रियों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला देहरादून जिले से सामने आ रहा है जहां पर उत्तराखंड रोडवेज की बस टोल प्लाजा से टकराकर दर्दनाक हादसे का शिकार हुई है जिसमें कई यात्री घायल हुए है।
Dehradun accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की सुबह उत्तराखंड रोडवेज की बस तेज रफ्तार मे देहरादून से मुरादाबाद की ओर करीब 27 यात्रियों को लेकर जा रही थी तभी जैसे ही बस डोईवाला थाना क्षेत्र में लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास पहुँची तो लाइन बदलने के दौरान लेन नंबर 8 पर बस चालक का बस से नियंत्रण खो गया और बस सीधा टोल प्लाजा के पोल से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे के दौरान बस मे सवार सभी यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस में बैठे चार यात्री घायल हुए गनीमत रही कि अन्य यात्रियों को चोटें नही आई। तभी जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी तो तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला पहुंचाया जहां पर उनका उपचार चल रहा है।