Uttarakhand board practical exam 2025: 16 जनवरी से 15 फरवरी 2025 के मध्य आयोजित होंगी उत्तराखण्ड बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं, शेड्यूल हुआ तय…
Uttarakhand board practical exam 2025: उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमिडिएट परीक्षार्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की प्रतियोगात्मक (प्रैक्टिकल ) परीक्षा का शेड्यूल तय कर दिया है। यह जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में हाईस्कूल एवं इंटरमिडिएट बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन 16 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी पूरी तैयारियां कर ली है। जल्द ही इसका टाइम टेबल भी घोषित कर दिया जाएगा एवं इसकी भी पूरी कोशिश की जा रही है कि बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम (रिजल्ट) 20 अप्रैल से पहले घोषित किया जा सके ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: विद्यार्थी ध्यान दें, अब साल में दो बार होंगी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं….
Uttarakhand board practical date 2025 आपको बता दें कि इससे पहले सीबीएसई ने भी बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। अपनी वेबसाइट cbse.gov.in पर सीबीएसई द्वारा जारी हाईस्कूल एवं इंटरमिडिएट बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट के मुताबिक इस बार बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं जहां 18 मार्च को समाप्त होंगी वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त होंगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड दसवीं बोर्ड के इन परीक्षार्थियों को मिलेंगे प्रतिमाह 12 सौ रुपए..