Almora Tataiya attack today : अल्मोड़ा मे घास काट रही महिला पर ततैयों के झुंड ने किया हमला, उपचार के दौरान चली गई जिंदगी, परिजनों में पसरा मातम…..
Almora Tataiya attack today: उत्तराखंड में गुलदार के हमलों के बाद अब ततैयों के हमले भी लगातार लोगों की जान के दुश्मन बन रहे हैं। अभी तक ततैयों के हमले से कई सारे लोगों की जिंदगियां तबाह हो चुकी है जिसके चलते लोगों मे दहशत का माहौल बन चुका है। ऐसी ही कुछ खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां पर खेत में घास काट रही महिला पर ततैयों के झुंड ने धावा बोला है जिसके कारण महिला की जिंदगी चली गई। वहीं दूसरी ओर चंपावत जिले में ततैयों के हमले से दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं हालांकि दोनों युवक खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं जिसके कारण उन्हें उपचार के बाद अवकाश दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Gangolihat Pithoragarh news: पिथौरागढ़ बहन को घर छोड़ने जा रहे भाई की चली गई जिंदगी
almora latest news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के चितई पंत गांव की निवासी 34 वर्षीय दीपा देवी अपने घर के पास खेतों में घास काट रही थी तभी इस दौरान महिला पर ततैयों के झुंड ने अचानक से धावा बोल दिया जिसके चलते महिला की चीख पुकार मच गई। महिला की चीख पुकार सुनते ही उनके परिजन व ग्रामीण तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे जहां से घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेस अस्पताल रेफर किया गया तत्पश्चात बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इस सूचना पर वन विभाग की टीम बेस अस्पताल पहुंची जहां पर वन दरोगा इंद्रा मार्तोलिया ने बताया कि ततैयों ने महिला के सिर, गले चेहरे, पैर मे बुरी तरह काटा हुआ था जिससे उनकी मौत हुई है। मृतक महिला का पोस्टमार्टम करने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल बरकरार है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar news live: अंग्यारी महादेव के संत निर्माण की गई जिंदगी, हत्या की आशंका
वहीं दूसरी ओर चंपावत जिले के टनकपुर के पूर्णागिरि से भी ऐसा ही कुछ मामला सामने आ रहा है जहां पर बीते मंगलवार को उचौलीगोठ के निवासी 15 वर्षीय हिमांशु सिंह व विष्णुपुरी कॉलोनी वार्ड नंबर 11 के निवासी हरिश्चंद्र जोशी प्रातकालीन भ्रमण के लिए ककराली गेट पहुंचे थे जहां पर लोहे के पुल के पास बने पेड़ से ततैयों ने उन पर अचानक से हमला कर दिया जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अवकाश दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी तक ततैयों के हमले से कई सारे लोग जाने गवां चुके है। SDM आकाश जोशी ने बताया कि वन विभाग को हमलावर ततैयों के छत्तो को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।