Ritesh Bisht boxer chamoli : चमोली के रितेश बिष्ट ने बेंगलुरु में आयोजित हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दिखाया अपने मुक्कों का दम, शानदार जीत की हासिल, बढ़ाया पूरे प्रदेश का मान….
Ritesh Bisht boxer chamoli: उत्तराखंड के होनहार युवा आज खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखते है। यहां के युवा क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , स्प्रिंट चैंपियनशिप जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं जो अन्य युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। आज हम आपको चमोली जिले के रितेश बिष्ट से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब जीता है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गौरवान्वित पल है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ के ध्रुव सिंह महर बने सेना में अफसर NDA खड़कवासला से हुए पास आउट
Ritesh Bisht boxing championship बता दें चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के लाटूधाम के वाण गांव के निवासी रितेश बिष्ट ने 30 नवंबर को बेंगलुरु में आयोजित हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप इंडिया टाइटल का खिताब जीतकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। जिसके चलते उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बताते चलें इससे पहले रितेश बिष्ट तमिलनाडु में आयोजित हुई इंडिया बॉक्सिंग लीग का खिताब भी जीत चुके हैं। दरअसल रितेश बिष्ट उर्फ राजू को बचपन से ही बॉक्सिंग करने का शौक था जिसके चलते उनके पिता मोहन सिंह बिष्ट ने अपनी परिवार की जरूरतो में कटौती कर अपने बेटे रितेश को मात्र 11 वर्ष की उम्र में देहरादून स्थित एक बॉक्सिंग कोचिंग सेंटर में प्रैक्टिस के लिए भेज दिया था इस दौरान रितेश ने अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान केंद्रित रखा । जहां एक ओर रितेश को लगातार प्रैक्टिस के जरिए बॉक्सिंग के नए-नए गुर सीखने को मिलते रहे वही धीरे-धीरे रितेश की प्रतिभा में और निखार आने लगा जिसकी बदौलत आज उन्होंने यह विशेष उपलब्धि हासिल की है। रितेश के परिवार में दो बहने तथा दो भाई हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: बागेश्वर की अधिकता रौतेला का वनडे क्रिकेट टीम में चयन, बढ़ाया प्रदेश का मान