Dehradun car accident today : चेकिंग कर रहे पीआरडी जवान को तेज रफ्तार कार ने बेरहमी से कुचला, जवान ने तोड़ा दम….
Dehradun car accident today : उत्तराखंड में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते सड़कों पर लापरवाही से वाहन चला रहे लोग अन्य राह चलते लोगों को टक्कर मारकर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं जो लगातार प्रदेश के लिए गंभीर समस्या बनता जा रहा है। वाहन चालकों की लापरवाही के चलते अभी तक कई सारे लोग अपनी जिंदगी गंवा बैठे हैं जिनका दंश उनके परिवारों को झेलना पड़ रहा है। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर पीआरडी के जवान को तेज रफ्तार कार ने कुचल कर मार डाला है।
यह भी पढ़ें- Khatima accident news today: खटीमा में JCB की टक्कर से गई 15 वर्षीय किशोर की जिंदगी
dehradun latest news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को देहरादून जिले के क्लेमेनटाउन क्षेत्र के सहारनपुर मार्ग पर मां डाट काली मंदिर टनल के पास सुबह के समय सचल दल के राज्य कर अधिकारी कुंदन सिंह तोमर अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी इस दौरान उनके साथ देहरादून के प्रीतम रोड निवासी पीआरडी जवान जंग बहादुर भी मौजूद थे जो सड़क के किनारे खड़े थे। इसी बीच सहारनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार काले रंग की हरियाणा नंबर की कार ने पीआरडी के जवान जंग बहादुर को तेजी से टक्कर मारी और जवान को गंभीर रूप से घायल अवस्था में छोड़कर कार चालक मौके पर यू टर्न लेकर सहारनपुर की ओर भाग निकला।
यह भी पढ़ें- Tanakpur Champawat accident today: चम्पावत में दर्दनाक हादसा मासूम की चली गई जिंदगी
इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों ने घायल पीआरडी जवान को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस पूरी घटना पर राज्य कर अधिकारी सचल दल कुंदन सिंह तोमर ने पुलिस में तहरीर देते हुए मामला दर्ज करवाया है। जिनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 140/24 व धारा 106/281 BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी कार चालक की लगातार तलाश जारी है।