Rudraprayag murder case today : रुद्रप्रयाग की कालीमठ घाटी के दो बेटों ने अपने पिता को दरांति से मारकर उतारा मौत के घाट, सुबह पिता की चिता को लगाई आग…
Rudraprayag murder case today : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर दो कलयुगी बेटों ने मामूली सी कहासुनी पर अपने पिता पर दरांती से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारा है इतना ही नहीं बल्कि चोरी छुपे अपने पिता की मृत देह को जलाने की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस द्वारा दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। बरहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bazpur accident news today: बाजपुर दर्दनाक हादसे में गई बाइक सवार भाइयों की जिंदगी
rudraprayag murder latest news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ क्षेत्र के ( गुप्तकाशी) कालीमठ घाटी के बेडुला गांव के निवासी 52 वर्षीय बलबीर राणा के दो बेटों अमित राणा और मनीष राणा ने बीते बुधवार की रात किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते अपने पिता बलबीर राणा पर दरांती से हमला किया जिसके चलते उनकी मौत हो गई। वही आज गुरुवार की सुबह दोनों युवक चोरी छिपे अपने पिता के शव को जलाने के लिए गुप्तकाशी के ही त्रिवेणी घाट पहुँचे। जहां पर आसपास के लोगों ने जलती चिता पर पानी डालकर उसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बलवीर का शव पूरी तरह से जल चुका था। तभी लोगों ने इस बात की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं आरोपी युवकों से लगातार पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें- Roorkee news today: रुड़की में शिवलिंग पर मुस्लिम युवक ने लगाया खून, पुलिस फोर्स तैनात…
बताया जा रहा है कि दोनों बेटों में से एक बेटा अपने पिता के साथ रहता था जबकि दूसरा बेटा मुंबई में रहता है और कुछ दिनों पहले ही घर आया था। आसपास के लोगों का कहना है कि बलवीर के मुंबई रहने वाले बड़े बेटे का 15 साल बाद घर लौटना हुआ और उसका व्यवहार काफी बदला हुआ नजर आया। इतना ही नहीं बल्कि उनका बड़ा बेटा किसी को भी जान से मारने की धमकी देता रहता है और बदतमीजियां करता है। गांव वालों ने आरोप लगाया है कि वो किसी गलत संगत का शिकार हो गया था जिसके चलते काफी लम्बे समय बाद घर लौटने पर उसने इतना बड़ा अपराध किया है। युवकों का कहना है कि बचपन में उनके पिता उन्हें बेरहमी से पिटा करते थे जिसके कारण वो दोनों अपने पिता को पसंद नहीं करते थे।