Divyanshu Pandey murder case: दोस्तों के साथ जंगल मे पार्टी करने गए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों मे पेड से लटका मिला शव, हत्या व आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही पुलिस….
Divyanshu Pandey murder case: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है जहां पर दोस्तों के साथ जंगल में पार्टी करने गए एक 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। युवक की मौत के बाद उनके परिजनों ने युवक के दोस्तों पर हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके चलते युवक के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक के परिजनों व पुलिस के पहुंचने से पहले ही पेड पर लटके युवक के शव को उसके दोस्तों ने नीचे उतारा था जिसके चलते युवक की मौत पर हत्या का संदेह उसके दोस्तों पर जताया जा रहा है। पुलिस हत्या व आत्महत्या के एंगल से पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar news today: बागेश्वर मां ने मोबाइल देखने से किया मना बच्चे ने दे दी जान
Divyanshu Pandey graphic era अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र के हल्दुचौड़ के दौलिया गांव के निवासी 20 वर्षीय दिव्यांशु पांडे पुत्र गोपाल दत्त पांडे बेरीपड़ाव स्थित ग्राफिक एरा B.Com ऑनर्स तृतीय सेमेस्टर के छात्र थे। जो बीते शनिवार की सुबह करीब नौ बजे घर पर कॉलेज जाने की बात कह कर निकले थे लेकिन वो कॉलेज ना पहुँचकर अपने दोस्तो के साथ एफटीआई के जंगल मे पार्टी करने के लिए पहुँचे थे। इसी बीच दिव्यांशु ने दोपहर ढाई बजे अपनी मां को वीडियो कॉल के जरिए बताया कि उसे पीटा गया है और इतना कहने के बाद दिव्यांशु ने फोन काट दिया। जिसके बाद दिव्यांशु की माता काफी परेशान हो उठी और उन्होंने अन्य परिजनों के साथ उसे खोजने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- Rudrapur online gaming news: रूद्रपुर ऑनलाइन गेम के चक्कर में गई छात्र की जिंदगी
Divyanshu Pandey HalduChaur Nainital बताया गया है कि शाम को सवा 3:00 बजे के आसपास दिव्यांशु की माता को उनके एक दोस्त का फोन आया जिन्होंने उन्हें सूचना दी की दिव्यांशु ने पेड़ पर फांसी लगा दी है और हमने उसे फंदे से नीचे उतार दिया है। इसके बाद परिजन दिव्यांशु की तलाश में जंगल पहुँचे। इसी दौरान पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुँची। तभी दिव्यांशु के एक दोस्त ने बताया कि दिव्यांशु ने फांसी लगा ली थी और उसने दिव्यांशु को बचाने के लिए फंदा काटा था मगर उसकी जान नही बच पाई जिसके कारण दिव्यांशु जमीन पर पड़ा मिला।
यह भी पढ़ें- Haridwar accident news today: हरिद्वार भयावह सड़क हादसे में दंपति की गई जिंदगी
वहीं इस घटना पर दिव्यांशु के पिता गोपाल दत्त पांडे व चाचा दयाल पांडे समेत अन्य परिजनों का कहना है कि दिव्यांशु की ह्त्या उनके दोस्तों ने मिलकर की है। जिसके बाद हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फंदे से लटकाया गया। परिजनों के गंभीर आरोपों के चलते दिव्यांशु के तीन दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वहीं शव को मोर्चरी मे रखा गया है। पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों के एंगल से जांच कर रही है। पुलिस की टीम को देर रात जंगल में कई साक्ष्य मिले हैं। बताते चले दिव्यांशु के पिता गोपाल दत्त पांडे सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत है जबकि दिव्यांशु की माता सावित्री देवी दिना स्कूल में भोजन माता है। दिव्यांशु घर का इकलौता बेटा था जिसकी मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।