Uttarakhand PCS transfer 2024: उत्तराखंड में तबादला एक्सप्रेस ने फिर पकड़ी गति, 23 पीसीएस अधिकारियों के बम्पर तबादले, नैनीताल की कमान फिर ऋचा सिंह के हाथों…..
Uttarakhand PCS transfer 2024: उत्तराखंड में समय-समय पर प्रशासनिक उलटफेर चलता रहता है जिसके तहत कई अधिकारियों को इधर-उधर कर नई जिम्मेदारी सौंपी जाती है। इसी बीच एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस ने तीव्र गति पकड़ ली है जिसके चलते प्रदेश सरकार ने 23 पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले किए हैं। जिसमें कई अधिकारियों को इधर-उधर करते हुए उन्हें नए जिलों की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। वहीं हरिद्वार जिले के रुड़की नगर निगम को लंबे समय बाद नगर आयुक्त मिला है। जबकि कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक एडीएम पिथौरागढ़ शिवकुमार बरनवाल को सचिव बाल आयोग देहरादून तथा सचिव सूचना आयोग अरविंद पांडे को एडीएम टिहरी मनाया गया है। इसके साथ ही एडीएम टिहरी केके मिश्रा को एडीएम वित्त एवं राजस्व देहरादून के पद पर तैनाती दी गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand transfer 2024 उत्तराखंड: IAS और PCS अफसरों के बंपर तबादले
Uttarakhand PCS transfer news today बता दें बीते सोमवार की देर रात प्रदेश में फिर से प्रशासनिक फेर बदल हुआ है जिसके चलते 23 पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले किए गए हैं जिसमें हरिद्वार जिले के अपर जिला अधिकारी प्यारेलाल शाहब को अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया है। जबकि रोडवेज के जीएम अनिल गर्ब्याल को एडीएम पौड़ी बनाया गया है। इसके अलावा रजा अब्बास को बाध्य प्रतीक्षा की जगह सचिव उत्तराखंड सूचना आयोग देहरादून की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार युक्ता मिश्र को उपसचिव सूचना आयोग देहरादून बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर सौरभ असवाल को चंपावत से हरिद्वार का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। गोपाल सिंह चौहान को हरिद्वार से उत्तरकाशी का व कुशम चौहान को हरिद्वार से पौड़ी का जिम्मा सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand board exam 2025: इस तारीख से होगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा तिथियां घोषित
वहीं जितेंद्र कुमार को अब केवल डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर राकेश को नगर निगम रुड़की में नगर आयुक्त घोषित किया गया है। डिप्टी कलेक्टर शालिनी नेगी को देहरादून से टिहरी बनाया गया है। अपर निदेशक सेवायोजन निदेशालय ऋचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल की जिम्मेदारी फिर से सौंपी गई है। वहीं डिप्टी कलेक्टर टिहरी सोनिया पंत अब रोडवेज में जीएम प्रशासन होंगी। डिप्टी कलेक्टर चतर सिंह चौहान को पौड़ी से ऊधमसिंह नगर का जिम्मा सौंपा गया है। राहुल शाह को नैनीताल से पिथौरागढ़ व मोनिका को बागेश्वर से चंपावत तथा रेखा कोहली को नैनीताल से पिथौरागढ़ का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा प्रमोद कुमार को नैनीताल से बागेश्वर तथा गौरव चटवाल को यूएसनगर से देहरादून, नवाजिश खलीक को उत्तरकाशी डिप्टी कलेक्टर नैनीताल श्रेष्ठ गुनसोला को पिथौरागढ़ से पौड़ी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।