Uttarakhand free coaching scheme उत्तराखंड: दिव्यांग छात्रों को सिविल सेवा की मुफ्त कोचिंग
यह भी पढ़िए:Uttarakhand board exam 2025: इस तारीख से होगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा तिथियां घोषित
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीपू गलाती नाला व कालिका नाले पिथौरागढ़ के धारचूला मे सुरक्षात्मक कार्य किए जाने में निवासरत राजी जनजाति को प्रशिक्षण दिए जाने वह मुख्य राजमार्ग धारचूला टनकपुर से संपर्क मार्ग का मिलान कार्य को मंजूरी दी है जबकि मूल घाट से जौल जीवी सड़क मार्ग में तालेश्वर मंदिर के पास दोनों ओर स्वागत द्वार के निर्माण को मंजूरी दी है। इसके अलावा चमोली जिले के गैरसैण तहसील के गांव सरकोट को आदर्श ग्राम सभा बनाए जाने की घोषणा की गई है। सारकोट से भराड़ीसैण मोटर मार्ग का डामरीकरण कर उसका नाम शहीद स्व. श्री वासुदेव के नाम पर किए जाने की बात कही गई है । जबकि विधानसमा क्षेत्र कर्णप्रयाग स्थित उत्तराखंड के एकमात्र दानवीर कर्ण मंदिर का सौंदर्यीकरण किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है । वहीं, गैरसैंण को गढ़वाल एवं कुमाऊं जिलों से जोड़ने वाले गैरसैंण में उत्तराखंड परिवहन निगम का डिपो बनाए जाने के लिए विभागीय रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।